– Jaunpur Hub –
सीईपीसी का चुनाव जीतने के बाद तीन सदस्य पहुंचे कालीन नगरी
एक कालीन प्रतिष्ठान में हुआ सभी का भव्य स्वागत
ओबैदुल्ला असरी
भदोही। सीईपीसी का चुनाव जीतने के बाद भदोही के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का नगर में आगमन शुरू हो गया है। शनिवार को तीन सदस्य मो. वासिफ अंसारी, फिरोज वजीरी व असलम महबूब दिल्ली से हवाई जहाज से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। उसके बाद कार से सभी लोग भदोही के लिए रवाना हो गए।
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –

इस दौरान चौरी बाजार में पहुंचने के बाद उनका स्वागत किया गया। वहीं भदोही में पहुंचने पर एक कालीन प्रतिष्ठान में सभी का भव्य स्वागत हुआ। जहां पर मो.वासिफ अंसारी, फिरोज वजीरी व असलम महबूब ने सभी निर्यातकों के प्रति चुनाव में वोट देने के लिए आभार जताया और कहा कि कैप्टन मुकेश शर्मा गुट को सभी निर्यातकों ने भारी जनसमर्थन दिया। जिसका नतीजा रहा कि इस गुट से चुनाव लडने वाले सभी प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई। उन्होंने कहा कि कालीन उद्योग के विकास के लिए पहले भी काम किया जाता रहा है और आगे भी किया जाएगा।
इस मौके पर पीयूष बरनवाल, राजेंद्र प्रसाद मिश्र, कुंअर शमीम अंसारी, राशिद अंसारी, शारिक अंसारी सउद अंसारी पुर्व विधायक जाहिद बेग अयाज अंसारी इफ्तेखार अहमद आर्ट पैलेस सलीम अंसारी इमरान रुमी अंसारी पप्पू इरशाद खान फरीद खां मुश्ताक राजू डायर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796
– Jaunpur Hub –