– Jaunpur Hub –
झोला छापों पर छापामारी, मचा हड़कम्प
अंकित सक्सेना
बदायूँ। संक्रामक रोगों के दौर में झोलाछाप फिर से सक्रिये हो गये हैं। विभाग ने अवैध रूप से संचालित झोलाछापों की दुकानों पर छापामारी की।
थाना क्षेत्र के ग़ांव मनिकापुर कौर और मौसमपुर में मेडिकल की आड़ में चल रहे झोलाछापों की दुकानों पर शनिवार को एसीएमओ डॉ. मंजीत सिंह ने टीम के साथ छापामारी की है। जहां मनिकापुर कौर में एक मेडिकल स्टोर के बराबर में ही दुकान चलती मिली।
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –

जहां एसीएमओ की टीम में शामिल कर्मचारियों ने संबधित उपकरण माइक्रोस्कोप व दवायें बरामद कर अपने साथ ले गए। वहीं मनकापुर कौर में एसीएमओ का छापा मारने की खबर सुनकर मार्केट से झोलाछाप दुकानें बंद करके भाग गए। उसके बाद पडोसी ग़ांव मोसमपुर की मार्केट में छापामारा, यहां भी मेडिकल स्टोर को चेक किया है और दस्तावेज पूर्ण नहीं मिला है।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 991855779
– Jaunpur Hub –