– Jaunpur Hub –
अपराधियों के दिल में नहीं रहा कानून का खौफ: पुनिया
गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। देवां कोतवाली के अन्र्तगत ग्राम मुजीबपुर की घटना बहुत ही दर्दनाक है। लाठी-डण्डो से लैस बेखौफ अपराधी शिव प्रसाद के घर पर कहर बरसाकर लाखो का सामान लूट कर पुत्र व बधू को गम्भीर रूप से घायल कर गए। बदमाशो की पिटाई से घायल बृद्ध महिला चन्द्रावती ने दम तोड़ दिया। प्रशासन इस दर्दनाक घटना को मम्भीरता से ले। जिस तरह से बदमाशो ने घटना को अंजाम दिया है उससे साबित होता है कि बदमाशो के दिल में कानून और पुलिस का डर खत्म हो गया है।
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –

पुलिस विभाग के मुखिया अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियो को सख्त निर्देश दे कि रात्रि गस्त बढाकर जनता के दिल में सुरक्षा का एहसास दिलाये। इस घटना के जिम्मेदार बदमाशो को तत्काल गिरफ्तार कर पुलिस अपराधियों को कठोर दण्ड दिलाये।
यह बात पूर्व सांसद डा. पी0एल0 पुनिया ने कांग्रेस जनो के साथ पीड़ित परिवार से मिलकर कही है। कांग्रेस नेता अरशद इकबाल शुक्रवार ने घटना की जानकारी मिलते ही मुजीबपुर गांव पहुंचकर ग्रामीणों तथा परिजनो से भेट करके उन्हे संत्वना दी। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश वर्मा, देवा अध्यक्ष फरीद अहमद, वरिष्ठ अधिवक्ता मो. इजहार, ओपी सिंह तथा अन्य लोग मौजूद थे।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796
– Jaunpur Hub –