– Jaunpur Hub –
Jaunpur News : चार घण्टे बाद मिला पानी में डूबे बालक का शव
बरईपार, जौनपुर। मछलीशहर थाना क्षेत्र के वारी गांव निवासी रमेश गौतम का 15 वर्षीय पुत्र आशीष गौतम रविवार को घर से नहर उस पार खेत में छुट्टा पशु हाकने गया था। लौटते समय शारदा सहायक की बड़ी नहर के वारी गांव के पतला पुल पर अपने दोस्तों के साथ पहुंचा ही था कि पुल पर से नहर में झाकते वक्त पैर फिसलने से नहर में गिर पड़ा। उसको बचाने के लिये दोस्त भी कूद पड़े लेकिन खुद डूबता देख किसी तरह बाहर आये और जाकर परिजनों को बताया।
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –

मौके पर पहुंचे परिजन नहर में कूद पड़े लेकिन कुछ पता नहीं चला। कुछ ही देर में मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर गोपाल तिवारी चौबेपुर फाटक से पानी कम कराने का प्रयास किये लेकिन नहर में ज्यादा पानी होने के नाते पानी कम नहीं हुआ। इसी बात से आक्रोशित परिजनों के साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने बरईपार से मछलीशहर मार्ग पर वारी गांव के बड़े पुल पर चक्का जाम लगा दिया। उधर लोगों ने नहर में जाकर वारी गांव के बड़ी पुल से छोटे पुल तक खोज ही रहे थे कि लगभग 4 घण्टे बाद पुल से 50 मीटर दूरी पर बालक का शव मिला। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर ले गये। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796
– Jaunpur Hub –