– Jaunpur Hub –
Jaunpur News : दबंग के आगे मूकदर्शक बनी खुटहन पुलिस!
विवेक त्रिपाठी
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के शेरपुर गाँव निवासी मकराध्वज तिवारी का पड़ोसी से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। पीड़ित मकराध्वज तिवारी ने आरोप लगाया है कि यह हमारा पुश्तैनी व सार्वजनिक रास्ता है जो कि इसके पूर्व हुए विवाद में उपनिरीक्षक थाना खुटहन व लेखपाल के जाँच के दौरान उसको सार्वजनिक रास्ता करार दिया गया है। उसके बाद फिर आये दिन पड़ोसी सार्वजनिक रास्ते में ईंट, बालू तथा चारपाई रखकर रास्ता अवरूद्ध करता है।
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –

जिसकी शिकायत पीड़ित ने उपजिलाधिकारी शाहगंज, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से की। खुटहन थाने की पुलिस मौके पर गयी। पुलिस के सामने ही दबंग महिला ने धमकी दिया कि मैं इनका पैदल जाने का भी रास्ता बंद कर दूँगी व पीड़ित को छेड़खानी में फंसा दूँगी। इसके बाद अतिक्रमण हटवाने के बजाए पुलिस बिना कुछ किये ही वापस चली गई।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 991855779
– Jaunpur Hub –