साहब! मेरी पत्नी बच्चों को बचा लो…
योगेश मिश्र
प्रतापगढ़। मामला पीड़ित गिरधारी लाल का, साहब मेरी पत्नी व बेटी, बेटा की जान बचा लो वो लोग मार डालेंगे। उदयपुर थाना में पति गिरधारीलाल साहू पुत्र स्व. सीता राम साहू निवासी परशदेपुर डीह रायबरेली ने रविवार को तहरीर देते हुए पुलिस से गुहार लगाई है कि मैं महाराष्ट्र के नासिक शहर में परिवार के साथ रहकर मजदूरी करता हूं।

दिसम्बर में ससुराल कुम्हीआइमा उदयपुर गांव परिवार के साथ आया था और कुछ दिन रहकर पुनः कुम्ही आइमा गांव के करामत अली पुत्र जुम्मन के ट्रक से शहर परिवार सहित चला गया। दस दिन बाद मेरी पत्नी व बच्चों को बहला फुसलाकर ट्रक चालक गांव भगा ले गया साथ में लगभग तीन लाख रुपया व जेवर चुरा ले आए।पता लगाने पर जब ससुराल कुम्हीआइमा गांव गया तो पता चला कि मेरी पत्नी को जबरन मस्जिद में धर्म परिवर्तन करा दिया और उसके साथ जबरन बलात्कार करता है तथा बेटा मोहन वर्ष की हत्या करवा दिया है। जब मैं करामत अली से अपने पत्नी बच्चों से मिलाने की बात कही तो भद्दी भद्दी गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दिया।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796
The post साहब! मेरी पत्नी बच्चों को बचा लो… appeared first on Tejas Today.