राज महाविद्यालय में हिन्दी दिवस पखवाड़ा समारोह आयोजित

राज महाविद्यालय में हिन्दी दिवस पखवाड़ा समारोह आयोजित

– Jaunpur Hub –

Jaunpur News : राज महाविद्यालय में हिन्दी दिवस पखवाड़ा समारोह आयोजित

जौनपुर। राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिन्दी विभाग के तत्वावधान में हिन्दी दिवस पखवाड़ा समारोह का अयोजन हुआ। जिसमें कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ। मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि प्राचार्य कैप्टन (डाॅ0) अखिलेश्वर शुक्ला जी ने हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी के महत्व को बताते हुए कहाकि विश्व का कोई भी देश जो विकसित हुआ है अपनी भाषा को अपनाकर ही विकसित हुआ है। हमें अपनी संस्कृति सभ्यता, परम्परा के साथ-साथ अपनी मातृभाषा को अपनाना होगा तभी हम प्रगति कर विकसित राष्ट्र का दर्जा प्राप्त कर सकेगें। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डाॅ0 ज्योत्सना श्रीवास्तव, एसेा0प्रो0 भौतिक विज्ञान जी ने कहाकि जो सम्मान संस्कृति और अपनापन हिन्दी बोलने से आता है वह अंग्रेजी में दूर-दूर तक दिखाई नहीं देता है।

– Jaunpur Hub –

– Jaunpur Hub –

– Jaunpur Hub –


कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डाॅ0 सुनीता गुप्ता, असि0प्रो0, शिक्षा संकाय ने कहाकि हिन्दी भाषा इतनी समृद्धिशाली है कि अन्य कोई भाषा इतनी समृद्धि नहीं है। विशिष्ट अतिथि के रूप में डाॅ0 श्याम सुन्दर उपाध्याय जी ने कहाकि जिस देश को अपनी भाषा और साहित्य के गौरव का अनुभव नहीं है, वह उन्नति नहीं कर सकता। मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डाॅ0 राजेन्द्र सिंह, एवं अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ0 लाल साहब यादव ने भी हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी भाषा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की सहयोगी हिन्दी विभाग की असि0प्रो0 डाॅ0 रागिनी राय जी ने हिन्दी के महात्मय को बताते हुए कहाकि हिन्दी हमारी भावना को अभिव्यक्त करने का सरलतम स्रोत है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए हिन्दी विभाग की असि0प्रो0 डाॅ0 मधु पाठक जी ने कहाकि अपनी मातृ भाषा को मित्र भाषा बनाये, मात्र भाषा बनाकर मृत भाषा न बनाये। हिन्दी भाषा प्रेम और आत्मीयता की भाषा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हिन्दी विभागाध्यक्ष एवं मुख्य अुनशास्ता डाॅ0 सुधा सिंह ने कहा कि हिन्दी भाषा देश को सम्पर्क सूत्र में बांधने का एक सशक्त माध्यम है। हमारा संवाद विचार-विमर्श, पठन-पाठन एवं लेखन बेहिचक हिन्दी में होना चाहिए, इसमें किसी प्रकार की हीन भावना से ग्रसित होने की आवश्यकता नहीं है। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 मधु पाठक व धन्यवाद डाॅ0 रागिनी राय ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर डाॅ0 अनामिका सिंह, डाॅ0 नीता सिंह, डाॅ0 अनीता सिंह, डाॅ0 गगनप्रीत कौर, डाॅ0 गुन्जन मिश्रा, डाॅ0 नमिता श्रीवास्वत, डाॅ0 मनोज वत्स, डाॅ0 संतोष कुमार पाण्डेय, डाॅ0 अतुल श्रीवास्तव, डाॅ0 जितेन्द्र दूबे, डाॅ0 रजनीकांत द्विवेदी, डाॅ0 शैलेष पाठक, डाॅ0 आशीष कुमार शुक्ला, सहित समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

– Jaunpur Hub –

JaunpurHub

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn