– Jaunpur Hub –
Jaunpur News : ट्रांसफार्मर जलने से गुल रही बिजली, उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन
जय प्रकाश तिवारी
बरईपार, जौनपुर। स्थानीय मछली शहर पावर हाउस से जुड़े बरईपार फीडर के बरईपार बाजार में स्थित 100 केवीए का ट्रांसफार्मर बार-बार जल जा रहा है। चालू महीने में ही 2 बार ट्रांसफार्मर जल चुका है ओवरलोड वजह से ट्रांसफार्मर जल जा रहा है। बाजार वासियों की सालों से मांग है की ट्रांसफार्मर की क्षमता की वृद्धि की जाए और यहां पर ढाई सौ केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाए लेकिन इनकी बात सुनी नहीं जा रही है।
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –

दर्जनों बार विभाग में लिखा पढ़ी के बाद भी हाल जस का तस बना हुआ है। बिजली के लिए लोग परेशान हैं ट्रांसफार्मर बार बार जल जाने की वजह से काम धाम भी चौपट हो रहे हैं। लोगों ने आज बरईपार चौराहे पर 1 घंटे तक प्रदर्शन किया और ट्रांसफर की क्षमता वृद्धि की मांग किया और कहा कि यदि ट्रांसफार्मर जल्द ही उच्च क्षमता का नही लगाया जाता है तो रोड को जाम करके प्रदर्शन करेंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस संबंध में मछली शहर के एसडीओ अमर सिंह पटेल का कहना है कि ओवरलोड के चलते बार-बार ट्रांसफार्मर जल रहा है विभाग से उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मर की मांग की गई है जल्द ही ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796
– Jaunpur Hub –