– Jaunpur Hub –
Jaunpur News : जेसीआई जौनपुर ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर के अध्यक्ष गौरव सेठ की अध्यक्षता में जेसीआई सप्ताह के पांचवे दिन रक्तदान शिविर का आयोजन आईएमए ब्लड बैंक में किया गया। इस अवसर पूर्व अध्यक्ष और मण्डल अधिकारी संजय गुप्ता ने रक्तदान के लिये प्रेरित करते हुए बताया कि रक्त केवल शरीर में ही बनता है और व्यक्ति के रक्तदान से तीन जीवन बचाया जा सकता है। सप्ताह चेयरमैन डॉ. संदीप जायसवाल ने लोगों से अपील किया कि हर 3 महीने में रक्तदान अवश्य करना चाहिये।
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –

कार्यक्रम निदेशक दिलीप सिंह ने बताया कि रक्त का किसी भी प्रकार से उत्पादन नहीं किया जा सकता और न ही इसका कोई विकल्प है इसलिये लोगों के जीवन को बचाने के लिये रक्तदान जरूर करें। इस अवसर पर अध्यक्ष गौरव सेठ, दीपक सेठ, गौतम सेठ और अजय गुप्ता सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष भरत सेठ, हफीज शाह, आकाश केशरवानी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव विशाल तिवारी ने किया। कार्यक्रम निदेशक दिलीप सिंह ने आभार व्यक्त किया।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796
– Jaunpur Hub –