– Jaunpur Hub –
Jaunpur News : वृक्ष होते हैं पुत्र के समानः संजय यादव
राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। मनुष्य को अपने जीवन में हर वर्ष कम से कम पचास पौधे लगाने चाहिये। पौधरोपण से जहां ताजे फल खाने के लिये मिलते हैं। वहीं शुद्ध हवा व छांव देकर वृक्ष अपने कर्तव्यों का पूर्ण निर्वाहन करते हैं। उक्त बातें खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय यादव ने पौधरोपण के दौरान कही।
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –

मुफ्तीगंज बीआरसी पर पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिये मां मूर्ति ग्रूप ऑफ प्लांटेशन संस्था द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बीआरसी प्रांगण में खण्ड शिक्षा अधिकारी मुफ्तीगंज संजय यादव व संस्था के सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से पौधरोपण किया गया। इस दौरान आम, नीम, सागौन सहित कुल 100 पौधे लगाये गये। इस अवसर पर राम दुलार यादव, अंजनी मिश्र, शैलेन्द्र निषाद, शशि राय, प्रकाश सोनी, अमित, रवि कुमार, प्रमोद आदि उपस्थित रहे।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796
– Jaunpur Hub –