– Jaunpur Hub –
Jaunpur News : गोवंश पालकों को उपहार देकर किया गया सम्मानित
श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव सम्पन्न
डॉ. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित महोत्सव के तहत विकास खण्ड स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय अढ़नपुर में स्थानीय 06 गोवंश पालकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। महोत्सव में गोवंश पालकों द्वारा गाय के साथ नवजात बछड़े के दुग्ध पान करते हुए तस्वीर भेजी गयी थी।
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –

जिसके आधार पर पलिया गांव की शकुंतला देवी, गायत्री देवी तथा अमावांखुर्द से रमाशंकर व सुरेन्द्र यादव तथा भगासा से महिपाल का चयन किया गया था। चयनित गोवंश पालकों को पशु चिकित्साधिकारी डा. आलोक सिंह पालीवाल ने मिनिरल मिक्चर सहित अन्य उपहार प्रदान कर सम्मानित किया।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 991855779
– Jaunpur Hub –