– Jaunpur Hub –
Jaunpur News : हिन्दी में निहित है भारतीय संस्कृति और परम्पराएंः डॉ. रणजीत
डॉ. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। विकास खण्ड स्थित गांधी स्मारक पीजी कालेज समोधपुर में हिन्दी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर हिन्दी के उद्भव विकास एवं उसकी महत्ता पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डा.रणजीत कुमार पाण्डेय ने कहा कि हिन्दी में हमारी संस्कृति और परम्पराएं निहित है। हिन्दी वाणी की वीणा और वीणा की वाणी है।
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –

यह हिन्दुस्तानियों के दिल की आवाज है। हिन्दी से हिन्दुस्तान की तस्वीर बनती है। प्रो. नीलू सिंह ने कहा कि हिन्दी को राष्ट्रभाषा के रुप में सबलता प्रदान करते हुए विश्वभाषा के पद पर आसीन कराना हम समस्त भारतवासियों का परम कर्तव्य है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अवधेश कुमार मिश्रा व डॉ. अविनाश वर्मा ने किया। इस अवसर पर डॉ. लक्ष्मण सिंह, डॉ. नीलमणि सिंह, डॉ. पंकज सिंह, डा. आलोक सिंह, डॉ. लालमणि प्रजापति, बिन्द प्रताप, अखिलेश आदि उपस्थित रहे।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796
– Jaunpur Hub –