– Jaunpur Hub –
Jaunpur News : संस्कार ने कराया मार्ग की मरम्मत
चंदन अग्रहरी
शाहगंज, जौनपुर। जेसीआई सप्ताह के छठवें दिन मंगलवार को जेसीआई संस्कार द्वारा मिल्लत नगर में खराब हुई सड़क की मरम्मत का काम कराया गया। स्थानीय लोगों ने संस्था का आभार जताया। जानकारी के अनुसार उक्त गाँव में जाने वाली सड़क जो तीन सौ मीटर पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो चुकी थी।
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –

बरसात में पानी भर जाने से लोगों को काफी दिक्कत होती थी। समस्या के समाधान पर संस्था के लोगों ने अध्यक्ष मो. शाहिद नईम व सप्ताह चेयरमैन विशाल जायसवाल के नेतृत्व में सड़क की मरम्मत कराया। जिसमें सदस्य व पदाधिकारियों ने भी श्रमदान किया।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 991855779
– Jaunpur Hub –