डा. अवनीश ने कूल्हे का प्रत्यारोपण कर मरीजों को दिया जीवनदान

डा. अवनीश ने कूल्हे का प्रत्यारोपण कर मरीजों को दिया जीवनदान

– Jaunpur Hub –

Jaunpur News : डा. अवनीश ने कूल्हे का प्रत्यारोपण कर मरीजों को दिया जीवनदान

जनपद में ही अत्याधुनिक सुविधाओं से सफल इलाज संभवः डा. सिंह

शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। नगर के टीडी कालेज रोड स्थित एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर में वरिष्ठ हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डा. अवनीश कुमार सिंह ने आधुनिक विधि से कूल्हे का प्रत्यारोपण करके मरीजों को नया जीवनदान दिया। बता दें कि डा. सिंह करीब दो साल से जनपद में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जनपद के अलावा कई जिलों के मरीजों का सफल ऑपरेशन करके जीवनदान दे चुके हैं। डा. अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि अभी पिछले दिनों कई मरीजों के कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण किया गया। जिसमें कुछ मरीज की समस्या काफी पुरानी थी।

– Jaunpur Hub –

– Jaunpur Hub –

– Jaunpur Hub –


उनका सफल ऑपरेशन किया गया अब वह बिल्कुल स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि कूल्हे की गंभीर चोट का सही समय पर उपचार न होने से मरीज की मौत भी हो सकती है। इसके अलावा उनमें अस्थायी अपंगता होने की संभावना बढ़ जाती है। डा. सिंह ने कहा कि मरीजों को कूल्हे व घुटने के प्रत्यारोपण के लिये जनपद से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं हैं। अपने जनपद में ही अत्याधुनिक सुविधाओं के जरिये उनका सफल इलाज सम्भव है। सफल ऑपरेशन के बाद मरीज नरौली निवासी उत्तम कुमार, आजमगढ़ जनपद निवासी तहसीलदार तिवारी ने डॉक्टर अवनीश को धन्यवाद देते हुए बताया कि करीब एक साल से कूल्हे की गंभीर समस्या थी।

कई जगह दिखाने के बाद भी कोई विशेष आराम नहीं मिला। अगर कोई चिकित्सक तैयार भी हुआ तो पैसों की दिक्कत की वजह से ऑपरेशन कराने में असफल रहा। इसके बाद डा. अवनीश सिंह को दिखाने आये और उन्होंने ऑपरेशन कराने की सलाह दी। उन्होंने आर्थिक समस्या को देखते हुए अन्य की अपेक्षा बहुत कम पैसों में कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण कर हमें नया जीवनदान दिया।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

– Jaunpur Hub –

JaunpurHub

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn