– Jaunpur Hub –
Jaunpur News : हिन्दी से ही समाज को नई दिशा सम्भव: डॉ. आर.पी. ओझा
जय प्रकाश तिवारी
सुजानगंज, जौनपुर। रघुवीर महाविद्यालय, थलोई, भिखारीपुरकला, जौनपुर में हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर कवि संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मानस राजहंस एवं सुप्रसिद्ध मानस कथाकार डाॅ. आरपी ओझा ने कहा कि संस्कृत हमारी दादी है तो हिंदी हमारी मां है। हमें हिंदी से उतना ही प्रेम करना चाहिए जितना हम अपनी मां से करते हैं।
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –

हिंदी से ही समाज को नई दिशा दी जा सकती है। इस अवसर पर दूर-दूर से आए हुए कवियों ने वीर, हास्य,व्यंग आदि रसों में अपनी कवितायें प्रस्तुत की।कवि राजेंद्र प्रसाद पांडेय ने अपनी कविता हिंद के ज्वार से निकली हुई यह प्यारी सी हिंदी पर कविता प्रस्तुत की। जिस पर श्रोताओं ने खूब तालियां दी। कवि अमरनाथ सिंह मोही की किसी का दिल तो मेरे दिल में रातों दिन धड़कता है। ये पंक्तियाॅ सभी के धड़कनों में समा गई। कवि राकेश पांडे ने अपनी अवधी भाषा में 15 अगस्त पर हम का जानी पूत आज केतना अगस्त है सुनाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। डॉ. प्रेमशंकर दिवेदी भास्कर ने ज्योतिर्मय हो आगन-आगन दीप जले कवितायें प्रस्तुत की। अन्य कवियों में आचार्य वेद प्रकाश पांडे आदि लोगों ने कविता पाठ कर छात्रों को कविताओं के लय एवं छन्द से अवगत कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमाराम पांडे निराला ने किया।
आए हुए अतिथियों का आभार ज्ञापन करते हुए महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. जय प्रकाश तिवारी ने कहा कि मात्र एक दिन ही हिंदी दिवस मनाने से हिंदी समृद्ध नहीं हो सकती यह भाषा खुद ही समृद्ध है बस इसे अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है। इस कवि संगोष्ठी के द्वारा छात्र एवं छात्राओं के मन मस्तिष्क में काव्य सर्जना की धारणा जागृत होगी जो हिंदी ही नहीं समाज को भी एक नई दिशा प्रदान करेगी। कार्यक्रम का संचालन पं0 शिवानन्द चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ0अवधेश कुमार श्रीवास्तव, श्री गोरी शंकर संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. विनय कुमार त्रिपाठी, जितेन्द्र सिंह, डॉ. विजय सिंह, डाॅ. संजू शुक्ला, डॉ. संतोष उपाध्याय, डॉ. प्रदीप विश्वकर्मा, डाॅ. शारदा प्रसाद सिंह, अभिषेक मिश्रा, पं गोपाल मणि तिवारी आदि प्राध्यापकों के साथ छात्र एवं छात्रायें उपस्थित रहे।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796
– Jaunpur Hub –