– Jaunpur Hub –
Jaunpur News : विधायक ललई यादव के प्रयास पर शाहगंज, पिलकिछा सड़क की होगी कायाकल्प
शाहगंज, जौनपुर। विधायक शैलेंद्र यादव ललई के अथक प्रयास से प्रयागराज राजमार्ग संख्या 7 जौनपुर खंड के विधानसभा शाहगंज अंतर्गत पिलकिछा चौराहे से शाहगंज तक करीब 15 किमी लंबी सड़क का विशेष मरम्मत साथ हॉट मिक्स प्लांट से 30 एमएम बीसी कार्य से कायाकल्प होगा। शाहगंज से खुटहन होते मुंगराबादशाहपुर प्रयागराज का जल्दी होगा सुहाना सफर। सड़क निर्माण उच्च गुणवत्ता के साथ राशि 2 करोड़ 36 लाख 9 हजार रुपये खर्च होंगे।
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –

विधायक शैलेंद्र यादव ललई अपने विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाली सड़क मार्ग के निर्माण के लिये पिछले काफी समय से प्रयासरत है, कई बार संबंधित मंत्री और अधिकारियों को पत्र भी लिखा। इसके बाद विधानसभा के मानसून सत्र में नियम 51 के अंतर्गत इस मुद्दे को उठाया। शाहगंज- मुंगराबादशाहपुर पर शाहगंज से पिलकिछा तक मार्ग का पुननिर्माण समेत 11 अन्य सड़को का मुद्दा उठाया था। लेकिन विधायक की मेहनत रंग लाई और उनके सफल प्रयासों से ही प्रयागराज- मुंगराबादशाहपुर पर पिलकिछा से शाहगंज की विशेष मरम्मत उच्च कोटि निर्माण की सौगात मिली है।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796
– Jaunpur Hub –