– Jaunpur Hub –
Jaunpur News : ट्यूबवेल की मोटर खराब, पानी के लिये मचा हाहाकार
विपिन सैनी
जौनपुर। शीतला चौकियां धाम में नगर निगम की मोटर व स्टार्टर खराब होने के कारण क्षेत्रवासियों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम जल निगम की स्टार्टर से अचानक धुंआ निकलने लगा। वहां तैनात आपरेटर ने मशीन तुरंत बंद कर दिया। मंगलवार की सुबह जब लोगों के घर पानी नहीं आया तो लोग जल निगम पहुंच गये।
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –

ऑपरेटर ने बताया कि शार्ट सर्किट होने के कारण पम्प व स्टार्टर पैनल पूरी तरह से खराब हो गया। जिसकी सूचना विभाग के उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। वहीं क्षेत्र में लगे सबमर्सिबल से लोग कहीं-कहीं पानी भरते नजर आये। क्षेत्र के लोगों ने जल निगम से जल्द से जल्द इसे ठीक कराने की मांग की है। इस मौके पर बसंत सैनी, सुरेंद्र श्रीमाली, प्रमेश बाबा, सोनू माली, पवन माली, अनिल साहू, संतोष मोदनवाल, राजू मोदनवाल आदि मौजूद रहे।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796
– Jaunpur Hub –