– Jaunpur Hub –
Jaunpur News : जीजीआईसी में सेनेटरी नैपकिन मशीन की हुई स्थापना
जौनपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मिशन शक्ति कार्यक्रम जीजीआईसी में आयोजित किया गया। इस दौरान सेनेटरी नैपकिन और नैपकिन को खत्म करने के लिये भस्मक मशीन की स्थापना की गई। जिसका उद्घाटन प्रदेश मंत्री उषा मौर्या ने किया। प्रदेश मंत्री उषा मौर्या ने कहा कि आज भाजपा सरकार में महिलाओं के लिये बहुत सारी योजनायें और सुविधाएं की गई हैं।
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –

जिसका महिलाओं और बच्चियों को पूरा लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम संयोजिका और अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष उर्वशी सिंह ने कहा कि महिलाओं के लिये माहवारी कोई शर्म की बात नहीं है। यह एक सम्मान की बात है। आज सरकार भी महिलाओं के इस जागरूकता का पूरी तरह से सहयोग कर रही है। सह संयोजिका और अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट की संस्थापक दीक्षा सिंह ने कहा कि आज हमें महिलाओं को जागरूक करना चाहिये। जीजीआईसी स्कूल की प्रिंसिपल जयसिंह ने बच्चियों का उत्साह बढ़ाया। राधिका सिंह ने कहा कि आज सरकार बच्चियों के लिये बहुत सारी योजनाएं ला रही हैं। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका आदर्श वर्मा ने किया। इस अवसर पर कंचन सिंह, डा. बबीता सिंह, सीमा सिंह, साधना सिंह आदि उपस्थित रहीं।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796
– Jaunpur Hub –