– Jaunpur Hub –
Jaunpur News : अपनी भाषा से है अपनी पहचानः कुलपति
पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मनाया गया हिंदी दिवस
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में विवेकानंद केंद्रीय पुस्तकालय तथा भाषा, संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ द्वारा हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य ने कहा कि भारत की पहचान विदेशों में हिंदी से है। भारत के हर कोने में हिंदी बोली जा रही है। उन्होंने कहा कि आज हिंदी की वैश्विक पहचान बन चुकी है। उन्होंने कहा कि हमें सभी भाषाओं का सम्मान करना चाहिए लेकिन अपनी भाषा से अपनी अलग पहचान होती है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में शीघ्र ही हिंदी विभाग स्थापित होगा जिसमें अगले शैक्षणिक सत्र से हिंदी विषय की पढ़ाई शुरू होगी।
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –

विभिन्न पाठ्यक्रमों की पढ़ाई हिंदी भाषा में हो इसके लिये तकनीकी शब्दावली को और मजबूत करने की जरुरत है। वित्त अधिकारी संजय कुमार राय ने कहा कि हिंदी का प्रकाश सम्पूर्ण देश में फैलता रहे इसके लिये सबको प्रयास करते रहना चाहिए। कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि हिंदी हमारी बुनियाद है। हिंदी हमें भावनात्मक रूप से जोड़ती है। कार्यक्रम में बीकॉम की छात्रा आकांक्षा एवं विशाल चौबे ने कविता प्रस्तुत किया।
उपस्थित अतिथियों ने परिसर में पौधरोपण भी किया। स्वागत मानद पुस्तकालयाध्यक्ष प्रो. मानस पाण्डेय, धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव डा. मनोज मिश्र एवं संचालन डा. विद्युत मल्ल ने किया। इस अवसर पर प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, आचार्य विक्रमदेव, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. देवराज, डा. मुराद अली, डा. जगदेव, डा. संजीव गंगवार, डा. राज कुमार, डा. गिरिधर मिश्र, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. अमरेन्द्र सिंह, डा. श्याम कन्हैया सिंह, राजीव कुमार, सहायक कुलसचिव अमृत लाल, बबिता, डा. केएस तोमर, डा. अमित वत्स, अवधेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796
– Jaunpur Hub –