– Jaunpur Hub –
Jaunpur News : सुभाष के निधन पर न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
कलेक्ट्रेट बार समिति ने जताया शोक
जौनपुर। जनपद के युवा अधिवक्ता डा. सुभाष चंद्र शुक्ला के असामयिक निधन पर कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति की बैठक बुधवार को बार संघ के सभागार में हुई। उपस्थित अधिवक्ताओं ने दीवानी न्यायालय के युवा अधिवक्ता सुभाष चंद्र शुक्ल के निधन पर दो मिनट का मौन रखते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया और पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे। बैठक का संचालन कर रहे कलेक्ट्रेट बार समिति के महामंत्री आनंद कुमार मिश्र ने बताया कि युवा अधिवक्ता सुभाष चंद्र शुक्ल के निधन से जिले भर के अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई।
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –

बेहद ही मृदुभाषी साथी हमेशा अधिवक्ता समाज के लिये संघर्ष करते रहे। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष जगत नारायण तिवारी, रामकृष्ण पाठक, महेन्द्र सिंह, उदय प्रताप, पूर्व महामंत्री बृजेश यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र श्रीवास्तव, हीरालाल सोनिया, यशवंत यादव, संतोष श्रीवास्तव, पलटू राम, हीरालाल गुप्ता, ओम प्रकाश सिंह, बृजमोहन शुक्ला, हर्ष कुमार पांडेय, देवेंद्र प्रताप सिंह आदि ने मृतक अधिवक्ता के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने किया।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 991855779
– Jaunpur Hub –