– Jaunpur Hub –
Jaunpur News : आसरा सेवा समिति ने वितरित किया भोजन
शाहगंज, जौनपुर। कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे का विचार रखते हुए आसरा सेवा समिति ने रोटी सेवा कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदों में भोजन वितरण किया गया। समिति के पदाधिकारियों में अशोक दूबे गुड्डू प्रभारी रोटी सेवा ने खुटहन, राजेश पाण्डेय अध्यक्ष रोटी सेवा के नेतृत्व में शाहगंज के महावीर मंदिर, दादर पुल एवं खेतासराय के दीदारगंज रोड स्थित मलिन बस्ती में भोजन वितरित किया गया।
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –

कार्यक्रम में विशाल श्रीवास्तव, संदीप बिंद, सुरेश यादव, अतुल मिश्र, रोशन लाल, प्रदीप गुप्ता, ब्रजेश उप्पध्याय, विवेक पाण्डेय, संजय विश्वकर्मा, डा. अमित प्रजापति, अवधेश पासवान, राजेश कबाड़ी, भुवनेश्वर मोदनवाल आदि उपस्थित रहे।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796
– Jaunpur Hub –