– Jaunpur Hub –
Jaunpur News : जेसीआई जूनियर विंग ने लगाया रक्तदान शिविर
शाहगंज, जौनपुर। जेसी सप्ताह के पांचवे दिन जेसीआई शाहगंज सिटी के जूनियर विंग ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 6 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जूनियर जेसी विंग के जेसी सप्ताह चेयरमैन अश्विनी यादव ने बताया कि नगर स्थित अनीता हॉस्पिटल एवं ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –

जिसमें 6 लोगों ने रक्तदान किया। जेजे चेयरमैन हिमांशु गुप्ता ने बताया कि रक्तदान करने वालों में अश्विनी, कॉन्स्टेबल शरद वैश्य, स्वतंत्र श्रीवास्तव, विवेक गौड़, अभिनव शुक्ला एवं सचिन शर्मा रहे। रक्तदाताओं को ब्लड बैंक की तरफ से डा. अभिषेक रावत ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अध्यक्ष अविनाश जायसवाल ने कहा कि रक्तदान करके एक व्यक्ति कम से कम 3 लोगों की जान बचाता है। जेजे सचिव अमन अग्रहरि ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष दीपक जायसवाल, सचिव वीरेंद्र जायसवाल, निर्भय जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796
– Jaunpur Hub –