Jaunpur News : अंक सुधार परीक्षा को लेकर बैठक आयोजित

Jaunpur News : अंक सुधार परीक्षा को लेकर बैठक आयोजित

– Jaunpur Hub –

Jaunpur News : अंक सुधार परीक्षा को लेकर बैठक आयोजित

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अंक सुधार परीक्षा 2021 के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित ने बताया कि जनपद में कुल विद्यालयों की संख्या 641 है। अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों की संख्या 150, राजकीय विद्यालयों की संख्या 31, वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों की संख्या 460 है। वर्ष 2021 अंक सुधार परीक्षा में कुल परीक्षा केंद्रों की संख्या 21, वर्ष 2021 परीक्षा में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 2139 है। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में 2021 में संस्थागत बालक वर्ग में 206, बालिका वर्ग में 259, कुल 465, इंटर में संस्थागत में बालक वर्ग में 636, बालिका वर्ग में 1038, कुल 1674 परीक्षार्थियों अंक सुधार परीक्षा में बैठेंगे।

– Jaunpur Hub –

– Jaunpur Hub –

– Jaunpur Hub –


जनपद में 03 राजकीय व 18 अशासकीय सहायता प्राप्त कुल 21 परीक्षा केंद्र को प्रत्येक विकास खंड में प्रस्तावित किया गया है। जनपद में केंद्र व्यवस्थापक 21, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक 21, पर्यवेक्षक 21 तथा 50 प्रतिशत कक्ष निरीक्षक (75) बाह्य विद्यालयों से नियुक्त किये गये हैं। प्रश्न पत्र रखने एवं वितरण हेतु रजा डीएम (शिया) इंटर कॉलेज में व्यवस्था की गई है। उत्तर पुस्तिका के रख-रखाव एवं वितरण हेतु राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में व्यवस्था की गई है। जनपद में 21 परीक्षा केंद्रों पर 02 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 06 जोनल मजिस्ट्रेट, 09 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 21 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जा चुकी है तथा कंट्रोल रूम का गठन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में किया गया है जिसके प्रभारी ब्रम्हजीत यादव हैं। जिनका मोबाइल नंबर 9839764024 है। जनपद में परीक्षा की शुचिता एवं नकल विहीन परीक्षा कराने हेतु 07 सचल दल का गठन किया गया है। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे एवं डीवीआर की मॉनिटरिंग हेतु जनपद स्तर पर ई-डिस्ट्रिक सेल का गठन किया गया है। जिसके नोडल अधिकारी अपर जिला मजिस्ट्रेट रामप्रकाश हैं।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 991855779

 

हिन्दी दैनिक समाचार पत्र तेजस टूडे में विज्ञापन प्रतिनिधि या ब्यूरो चीफ के रूप में काम करने के लिए सम्पकर्म करें | #TejasToday

 

बैंक, मॉल, हॉस्पिटल सहित बड़े जगह के प्रतिष्ठान वाले इच्छुक लोग सम्पर्क करें 919506378387

 

– Jaunpur Hub –

JaunpurHub

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn