बसपा में कार्यकर्ताओं का सम्मान नहींः इंद्रजीत

बसपा में कार्यकर्ताओं का सम्मान नहींः इंद्रजीत

– Jaunpur Hub –

Jaunpur News : बसपा में कार्यकर्ताओं का सम्मान नहींः इंद्रजीत

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज का जनादेश यात्रा जौनपुर पहुंचा। नगर के हिन्दी भवन में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज ने कहा कि बसपा में दलितों का शोषण है। वहां कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं है। वहीं भाजपा में दलित पिछड़े समाज के जो भी नेता हैं वे सिर्फ स्टेचू की तरह हैं। वे अपने समाज की लड़ाई कभी नहीं लड़ सकते। उन्होंने कहा कि जनता 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिये चुनाव का इंतजार कर रही है। विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद तुफानी सरोज ने कहा कि भाजपा सरकार में दलित समाज की हत्या बहुत हुई लेकिन एक भी अपराधी नहीं पकड़ा गया।

– Jaunpur Hub –

– Jaunpur Hub –

– Jaunpur Hub –


कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने किया। इस मौके पर विधायक शैलेन्द्र यादव ललई, जगदीश सोनकर, लकी यादव, पूर्व विधायक गुलाब सरोज, अरशद खाँ, श्रद्धा यादव, जगदीश नरायन राय, राजबहादुर यादव, उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, संजय सरोज, शकील अहमद, श्रवण जायसवाल, दीपचंद राम, पप्पू रंधुवशी, रुक्सार अहमद, पूनम मौर्या, दीपक गोस्वामी, शिवजीत यादव, गुड्डू सोनकर, भानु प्रताप मौर्या, मालती निषाद, शेखू खाँ, अलमाश, कमालुद्दीन अंसारी, आरिफ हबीब, सिमा खाँ, सोनी यादव आदि मौजूद रहे। संचालन जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

– Jaunpur Hub –

JaunpurHub

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn