– Jaunpur Hub –
पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की हुई मौत
योगेश मिश्र
प्रतापगढ़। जनपद में उदयपुर थाना क्षेत्र के ननौती परानीपुर मोड़ पर बुधवार सुबह लगभग नौ बजे सामने से आ रही पिकप बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार सचिन कोरी 14 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश कोरी, तथा ओमप्रकाश का नाती अनुज कोरी 14 वर्ष निवासी पूरे हाजी पिनेरा तेंदुवा फुर्सतगंज अमेठी बाइक समेत गिरकर घायल हो गए सूचना पर पुलिस घायलों को सांगीपुर अस्पताल ले गये जहां डाक्टरों ने सचिन को मृत घोषित कर दिया वहीं अनुज को जिला रिफर कर दिये।स्वजन इलाज के लिये रायबरेली ले गये। पुलिस लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –

मृतक के पिता ओम प्रकाश कोरी थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाऐं हैं कि मेरा लड़का सचिन व नाती अनुज बाइक से अपने चाचा के यहां मोती का पुरवा ककवा जा रहे थे सामने से पिकप चालक ने लापरवाही से बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे मेरे लड़के सचिन की मौत हो गई वहीं नाती गम्भीर हालत में रायबरेली में भर्ती है। पुलिस पिकप को पकड़कर थाने ले गई वहीं अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796
– Jaunpur Hub –