– Jaunpur Hub –
कलयुगी चाची ने मासूम भतीजे को उतारा मौत के घाट
गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। एक कलयुगी चाची ने अपने चार वर्षीय भतीजे की हत्या करने के बाद शव को अपने ही घर के कमरे में दफन कर दिया। मामला देवा कोतवाली क्षेत्र के त्रिगुजी गांव का है। बीती शाम खेलते समय वंशराज का चार वर्षीय पुत्र लापता हो गया था।काफी खोजबीन के बाद भी बच्चे का पता नहीं चला तो पुलिस से शिकायत की गई। बच्चे की मां गीता देवी ने बताया कि कुछ दिनों पहले उनका बच्चे की चाची केतकी के साथ विवाद हुआ था। केतकी के घर में छानबीन शुरू की गई तो कमरे में ताजी खुदाई देख कर जब मिट्टी हटाई गई तो बच्चे का शव बरामद हो गया।
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह ने बताया कि मुक़दमा दर्ज कर महिला समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। विधिक कार्यवाही प्रचलित है। देवरानी जेठानी में बच्चों को लेकर कुछ विवाद था इसी ईर्ष्या के कारण घटना को अंजाम दिया गया है।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796
– Jaunpur Hub –