आटा फ्लोर मिल पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने की छापेमारी

आटा फ्लोर मिल पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने की छापेमारी

– Jaunpur Hub –

आटा फ्लोर मिल पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने की छापेमारी

आरके धनगर
मथुरा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसासन विभाग अधिकारी के डी ओ डॉक्टर गोरी शंकर के निर्देशन में बुधवार नेशनल हाईवे पर नयति हॉस्पिटल के समीप मानवेंद्र नगर में संचालित शक्ति फ्लोर मिल पर मुखविर की खास सूचना पर छापा मारा। एक्सपायरी डेट केआटा पैकेट दिल्ली को देखकर मिल को बंद कराया गया है।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग मथुरा के डीओ डॉक्टर गौरीशंकर के निर्देशन में नेशनल हाईवे पर नयति हॉस्पिटल के समीप मानवेंद्र नगर में संचालित शक्ति फ्लोर मिल पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा अचानक छापा मारा गया। मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई थी कि फ्लोर मिल अवैध रूप से संचालित है उसका लाइसेंस/पंजीकरण समाप्त हो चुका है साथ ही एक्सपायरी डेट केआटा पैकेट दिल्ली से खरीद करके मंगाए जाते हैं और उनकी पुनः पैकिंग की जा रही है।

– Jaunpur Hub –

– Jaunpur Hub –

– Jaunpur Hub –


निरीक्षण के दौरान उक्त फ्लोर मिल में गंदगी के अंबार लगे हुए पाए गए, साथ ही गेहूं आटे का रखरखाव सही नहीं था जिसको लेकर पर फर्म मालिक को नोटिस दिया गया है। साथ ही संदेह होने पर अलग-अलग आटा के दो नमूने संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैंऔर लगभग 6000 किलोग्राम आटा जो गुरु भोग ब्रांड आहूजा फ्लोर मिल दिल्ली का था जिससे सील कर दिया गया है। फ्लोर मिल में रो मटेरियल के रूप में गेहूं का खरीद कहां से की जा रहीहै, उसके सम्बन्ध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। उक्त फर्म में व्याप्त अनियमितताओं को देखते हुए अग्रिम आदेशों तक बंद करा दिया गया है। टीम में गजराज सिंह एवं डॉक्टर सोमनाथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

– Jaunpur Hub –

JaunpurHub

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn