– Jaunpur Hub –
Jaunpur News : जेसीआई जौनपुर ने महान दिवस का किया आयोजन
संस्था के सदस्यों को किया गया सम्मानित
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर के अध्यक्ष गौरव सेठ की अध्यक्षता में नगर स्थित एक होटल में कार्यक्रम निदेशक मनीष मौर्य व रत्नेश शर्मा के सौजन्य से महान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व अध्यक्षों व चेयरपर्सन को अध्यक्ष गौरव सेठ द्वारा अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। सप्ताह चेयरमैन डॉ. संदीप पाण्डेय ने सर्वप्रथम जेसीआई सप्ताह रिपोर्ट प्रस्तुत किया। साथ ही सभी कार्यक्रम निदेशकों सूर्यांक साहू, शुभम जायसवाल, हफीज शाह, दिलीप सिंह, प्रदीप जायसवाल, मीनू श्रीवास्तव, डा. प्रशांत द्विवेदी, राम कृपाल जायसवाल व सौरभ बरनवाल को सर्वश्रेष्ठ जेसी विनर व हफीज शाह को सर्वश्रेष्ठ जेसी रनर से पुरस्कृत किया गया। निवर्तमान अध्यक्ष धर्मेंद्र सेठ कमल पत्र विजेता रहे।
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –

मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष माया टंडन ने जेसीआई जौनपुर द्वारा आयोजित पूरे सप्ताह के कार्यक्रमों की सराहना की। विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल दिनेश टंडन ने बताया कि जेसीआई प्रत्येक वर्ष महान दिवस का कार्यक्रम आयोजित करती है। जिस संस्था में बड़े बुजुर्गों से अनुभव, विचार-विमर्श एवं आशीर्वाद लेकर कार्य की जाते हों तथा उन्हें हर वर्ष सम्मानित किया जाता हो निश्चित ही वह संस्था हमेशा मजबूत एवं शिखर पर रहेगी।
विशिष्ट अतिथि निवर्तमान मंडलाध्यक्ष आलोक सेठ व पूर्व मंडलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने संस्था द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष स्व. चंद्रशेखर जायसवाल की पत्नी पूनम जायसवाल व स्व. संजीव जायसवाल की पत्नी ज्योति जायसवाल को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष चंद्र मोहन वर्मा, डा. शैलेश कुमार सिंह, सुरेश चंद्र, कृष्ण कुमार जायसवाल, रत्नेश गुप्ता, शशांक सिंह रानू, संजय गुप्ता, सुलोचना गुप्ता, सोनी जायसवाल, स्वर्णिमा जायसवाल, नीतू गुप्ता, अनीता सेठ, वंदना गुप्ता, किरण सेठ, कोषाध्यक्ष भरत सिंपल सेठ, जूही वर्मा, सिमरन तिवारी, संदीप जायसवाल, नीरज मीनू श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, मोहित गुप्ता, आरिफ अंसारी, सौरभ जूही बरनवाल, दिलीप सिंह, प्रदीप नीतू सिंह, कंचन पाण्डेय, राजकुमार जायसवाल, अजय गुप्ता, राजेश्वर मिश्र, साजिद सिद्दीकी, आकाश केशरवानी, आकांक्षा द्विवेदी, गायत्री जायसवाल, वंशिका सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन सचिव विशाल तिवारी व जेसीरेट समन्वयक अर्चना सिंह ने किया। आभार कार्यक्रम निदेशक मनीष मौर्य ने व्यक्त किया।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796
– Jaunpur Hub –