– Jaunpur Hub –
Jaunpur News : महान दिवस पर चिकित्सकों को किया सम्मानित
चंदन अग्रहरी
शाहगंज, जौनपुर। जेसीआई शाहगंज संस्कार ने जेसी सप्ताह के अंतिम दिन बुधवार को महान दिवस पर कोरोना महामारी में सेवा देने वाले चिकित्सकों को कोरोना योद्धा के तौर पर सम्मानित किया। समारोह में क्षेत्र के 46 चिकित्सक सम्मानित किये गये।
जानकारी के अनुसार एराकियाना मोहल्ला स्थित ग्रैंड लान में आयोजित मेगा डे को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि तहसीलदार अभिषेक राय ने संस्था के कार्यों की सराहना की। विशिष्ट अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. रफीक फारुकी ने चिकित्सकों के सम्मान को सराहा। मुख्य वक्ता मंडल समन्वयक गुलाम साबिर ने संस्था के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
सप्ताह चेयरमैन विशाल जायसवाल ने जेसी सप्ताह में कराये गये कार्यों की जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजक सुजीत जायसवाल, इंजीनियर वीरेंद्र सिंह बंटी ने भी संबोधित किया। अध्यक्ष मो. शाहिद नईम ने आगंतुकों का स्वागत किया।
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –

कार्यक्रम में डा. फारूक अरशद, डा. महेन्द्र यादव, डा. प्रेमचंद चित्रवंशी, डा. रफीक फारुकी, डा. जेपी दुबे, डा. एसएल गुप्ता, डा. ज्ञानचंद चित्रवंशी, डा. जीशान जफर, डा. अरविन्द गुप्ता, डा. नैयर आजम, डा. मौलश्री, डा. एके सिंह, डा. सुधाकर मिश्रा, डा. अनवर आलम, डा. जुबेर अंसारी, डा. शमीम अहमद, डा. जावेद आलम, डा. अभिषेक रावत, डा. मारिया शेख, डा. अभिषेक राव, डा. अजफर जमाल, डा. मो. अरशद, डा. शर्फुद्दीन आजमी, डा. राशिद अशरफ, डा. अमित सिंह, डा. आरबी यादव समेत 46 चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्था के कार्यों में सहयोग करने पर फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ. तबरेज आलम व खुशबू जायसवाल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मिर्जा जरियाब बेग ने किया। सचिव फजले इलाही ने आभार प्रकट किया।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796
– Jaunpur Hub –