– Jaunpur Hub –
Jaunpur News : इस बार नहीं लगेगा कुकड़ीपुर का प्रसिद्ध दंगल मेला
जौनपुर। सरायख्वाजा के कुकुडीपुर बाजार के शिव मंदिर परिसर में लगने वाला प्रसिद्ध दंगल मेला इस बर्ष कोरोना के तीसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन के परमिशन न देने के चलते नहीं लगेगा। दंगल कमेटी की बैठक में यह जानकारी दिया गया है।
बता दें कि जौनपुर जिले के कुकडीपुर का प्रसिद्ध दंगल मेला प्रतिवर्ष 20 सितंबर को आयोजित होता है। जिसके लिए दूरदराज से नामी गिरामी पहलवान हिस्सा लेते हैं। इस बार कोरोना के बढते मामले के चलते एडीएम ने प्रमिशन नहीं दिया। जिसके कारण दंगल मेला समिति के अध्यक्ष समाजसेवी सुभाष चंद यादव ने शिव मंदिर परिसर में बैठक किया। इस बैठक में उन्होंने निर्णय लिया कि कोरोना महामारी के चलते प्रशासन ने आदेश देने से इनकार कर दिया।
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –

बताया कि कोरोना संक्रमण को बढ़ावा ना मिले। इसलिए दंगल को स्थगित किया जाता है। अगले वर्ष से नियमित प्रति वर्ष दंगल आयोजन किया जाएगा। इस बारे में सब स्पोर्ट्स मंडल सदस्यों व पहलवानों को सूचना दी जा रही है। बैठक में सपा वरिष्ठ नेता लालचंद यादव लाले, डा. जितेन्द्र कुमार, विवेक यादव, डा. आलोक यादव, भारत अमीन, पारस नाथ, बांकेलाल, मग्गू पहलवान, दिनेश चौहान, अशोक यादव आदि मौजूद रहे। थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा ने कहा कि शासन के गाइडलाइन के अनुसार मेले के आयोजन पर रोक है।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796
– Jaunpur Hub –