– Jaunpur Hub –
Jaunpur News : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक नगर पालिका इंटर कॉलेज जौनपुर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता सुधाकर सिंह एवं संचालन जिला मंत्री प्रमोद सिंह ने किया। इस बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय जौनपुर पर 20 सितंबर को आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की सफलता हेतु संगठन के सदस्यों ने व्यापक विचार विमर्श किया।
बैठक में वक्ताओं ने इस बात पर क्षोभ व्यक्त किया कि सरकार ने मार्च 2019 को पुरानी पेंशन बहाली चिकित्सा सुविधा वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय, विनियमितीकरण आदि को लेकर हुए समझौते का कोई पालन नहीं किया उल्टा कोरोना के नाम पर विद्यालय के संचालन के समय में परिवर्तन कर करके शिक्षकों को प्रताड़ित करने का काम किया। इस कारण से संगठन मजबूर होकर 20 सितंबर को प्रदेश भर के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दे रहा है।
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –

इसी क्रम में जिला अध्यक्ष सुधाकर सिंह ने जनपद जौनपुर की बैठक में धरना कार्यक्रम की सफलता हेतु शिक्षकों से आह्वान किया। जिले के शिक्षकों को कहां गया की प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें जिससे सरकार को पता चले कि शिक्षक समय परिवर्तन से अत्यंत उद्वेलित हैं। इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह ने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे धरना कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों को प्रेरित करके धरने पर लाऐं। जिलामंत्री प्रमोद सिंह ने आए हुए सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष राजेश यादव, राम प्रकाश सिंह ,जय प्रकाश सिंह, जय किशुन यादव, संतोष सिंह,संतोष सिंह कटवार, अजीत प्रताप सिंह, अखिलेश चंद्र, सुनील, राजधारी, चंद्र प्रकाश दुबे, संजय सिंह, तेज बहादुर आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796
– Jaunpur Hub –