– Jaunpur Hub –
Jaunpur News : विद्युत करेंट की चपेट में आने से किसान की हुई मौत
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र पुलिस चौकी अन्तर्गत मधुपुर गाँव में शुक्रवार को दिन में लगभग दो बजे आवारा पशुओं को खेत से निकालने गए किसान बब्बू नारायण सिंह पुत्र हूब नारायण सिंह उम्र 49 वर्ष की खेत मे लगे विद्युत खम्भे में उतरे करेन्ट की चपेट में आने से गम्भीर रूप से खुलस गए।
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –

सूचना मिलते ही खेत में पहुँचे परिजन तत्काल बब्बू नारायण को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहाँ चिकित्सकों ने बब्बू नारायण सिंह को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी अजय प्रकाश पाण्डेय तत्काल मौके पर पहुँचकर मृतक बब्बू नारायण सिंह के शव को अपने कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। बब्बू नारायण सिंह के मृत्यु की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 991855779
– Jaunpur Hub –