slot hoki rtp slot data macau https://icpsp2021.stifar-riau.ac.id/wp-content/plugins/products/188bet/ https://icpsp2021.stifar-riau.ac.id/shop/products/Panda88/

Jaunpur News : रोटरी क्लब ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन

Jaunpur News : रोटरी क्लब ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन

– Jaunpur Hub –

Jaunpur News : रोटरी क्लब ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन

जौनपुर। रोटरी क्लब के अध्यक्ष नवीन सिंह व सचिव मनीष चन्द्रा के नेतृत्व में लाइन बाजार स्थित आईएमए द्वारा संचालित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। संस्थाध्यक्ष ने कहा कि एक व्यक्ति द्वारा मात्र 350 एमएल रक्तदान करने से कम से कम 4 लोगों को जीवनदान दिया जा सकता है। कार्यक्रम संयोजक राजीव साहू ने कहा कि लोगों के बीच रक्तदान को लेकर बहुत सी भ्रांतियां हैं।

– Jaunpur Hub –

– Jaunpur Hub –

– Jaunpur Hub –


एक स्वस्थ व्यक्ति प्रत्येक 4 महीने पर रक्तदान कर सकता है। पूर्व अध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने संस्थाध्यक्ष व सचिव को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर श्याम वर्मा, आशीष गुप्ता, जयकिशन साहू, संजय जायसवाल, डा. जाफरी, देवेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे। इस दौरान राजेश कुमार, अंकित पांडेय, राजीव साहू, अमित पांडेय, धीरेंद्र यादव ने रक्तदान किया। सचिव मनीष चन्द्रा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

– Jaunpur Hub –

JaunpurHub

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn