– Jaunpur Hub –
Jaunpur News: रितिक ने किया माइंड कम्यूट स्टार्टअप की शुरुआत
जौनपुर। जिले के हुसेनाबाद व गौरा निवासी रितिक सिंह ने अपने मित्रों के साथ मिलकर माइंड कम्यूट स्टार्टअप की शुरुआत की। जिसका उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है। रितिक सिंह ने बताया कि उक्त प्रयास को मनिपाल विश्वविद्यालय ने अपने सोशल मीडिया में प्रमुखता दी।
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –

रितिक वर्तमान में पुणे विश्वविद्यालय में कम्प्यूटर साइंस बीटेक के छात्र हैं। इसके पूर्व वे एक युवा लेखक के रूप में अनपरलिग माई हार्ट में अपनी सहभागिता दी है। रितिक स्विस बैंक में डायरेक्टर रैंक पर कार्यरत अरुण कुमार सिंह के पुत्र एवं सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य स्वर्गीय डा. लाल साहब सिंह के पौत्र हैं।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796
– Jaunpur Hub –