– Jaunpur Hub –
Jaunpur News: चौकियां धाम में एक हफ्ते से लोगों को नहीं मिल रहा पानी
जौनपुर। शीतला चौकियां धाम में करीब एक हफ्ते से जल निगम के ट्यूबवेल की मोटर व स्टार्टर खराब होने के कारण पानी की आपूर्ति बाधित है। चौकियां धाम में जलकल ट्यूबवेल पर तैनात महिला आपरेटर उषा मौर्य ने बताया कि ट्यूबवेल स्टार्टर व मोटर खराब होने की लिखित सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –

वहीं क्षेत्र के लोगों को सुबह शाम दूर-दूर तक पानी लेने के लिये बाल्टी डिब्बे लेकर भकटना पड़ रहा है। क्षेत्र की जनता पानी के लिये परेशान है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कोई जनप्रतिनिधि हाल खबर भी लेने नहीं आ रहे हैं। क्षेत्रवासियों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। नगर पालिका द्वारा कुछ मुख्य स्थानों पर पानी भेज दिये जाते हैं जो ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है। पानी की भारी किल्लत का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। उक्त समस्या को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796
– Jaunpur Hub –