पहली बरसी पर याद किये गये पूर्व विधायक हाजी अफजाल

पहली बरसी पर याद किये गये पूर्व विधायक हाजी अफजाल

– Jaunpur Hub –

Jaunpur News: पहली बरसी पर याद किये गये पूर्व विधायक हाजी अफजाल

जौनपुर। पूर्व विधायक हाजी अफजाल अहमद की पहली बरसी पर नवाब साहब के आहाता में ईशा की नमाज के बाद डा. हसीन बबलू की अध्यक्षता में माइनॉरिटी वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले ताजियाती जलसे का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न धर्मों के लोगों ने शिरकत की। जलसे का आगाज तिलावत ए कुरआन से हसीन जौनपुरी ने किया। नात ए नबी का नजराना शाही शेर मस्जिद के पेश इमाम कारी इश्तियाक अहमद जिया जौनपुरी ने पेश किया। पूर्व विधायक अरशद खान ने कहा कि हाजी अफजाल को जनता की आवाज कहा जाता था।

– Jaunpur Hub –

– Jaunpur Hub –

– Jaunpur Hub –


वे गरीबों, मजलूमों, शोषितों, पीड़ितों के न्याय व अधिकारों के लिये अपने जीवन के आखिरी समय तक लड़ते रहे। कर्मचारी नेता निखिलेश सिंह व कॉमरेड जय प्रकाश सिंह ने कहा कि सामाजिक एकता, समानता व मानवता प्रेम के प्रति ही उनका पूरा जीवन समर्पित रहा। जलसे को असलम शेर खान, इरशाद मंसूरी, शोएब खां, मजहर आसिफ, साजिद अलीम, रुखसार अहमद, आरिफ हबीब, मेहदी रजा एडवोकेट, कलीम अहमद, सपा नेता हिसामुद्दीन शाह, गजराज यादव आदि ने सम्बोधित किया। संचालन नियाज ताहिर शेखु एडवोकेट ने किया।

संस्थाध्यक्ष हफीज शाह ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर दीपक जायसवाल, संजीव यादव, सभासद फैसल यासीन, अबुजर शेख, अलमास, एजाज अहमद, साकिब अहमद, मोहम्मद आसिम, अल्ताफ बाबा, हुजैफा अंसारी, मेराज अहमद, सलीमुल्लाह खान चुन्ना, कलीम अहमद, कमालुद्दीन अंसारी, फिरोज अहमद पप्पू, अरशद कुरैशी, डा. तुफैल अंसारी, अकरम जौनपुरी, मुसतईन जौनपुरी, डा. अर्शी आदि मौजूद रहे।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

– Jaunpur Hub –

JaunpurHub

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn