– Jaunpur Hub –
Jaunpur News: निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का किया गया आयोजन
शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। नगर के उमरपुर वाजिदपुर स्थित विद्या डेण्टल हॉस्पिटल रिसर्च एण्ड ट्रामा सेन्टर एवं सर्वोदय हॉस्पिटल रिसर्च सेन्टर के संयुक्त प्रयास से निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान दिल्ली के वरिष्ठ कैंसर रोग विशेष डा. शिवम वत्सल ने 167 मरीजों की जांच की। उन्होंने बताया कि जौनपुर में पान मसाले, दोहरा के सेवन के कारण अधिकांश मरीजों के मुंह एवं जीभ पर सफेद छाले व मुंह के कम खुलने की समस्या पायी गयी।
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –

जिसमें 18 मरीजों की स्थिति खराब देखकर उनकी पंच बायोप्सी की गई। डा. सौरभ उपाध्याय ने बताया कि मुंबई एवं दिल्ली के बड़े अस्पतालों में कैंसर के सबसे ज्यादा मरीज पूर्वांचल के इसी क्षेत्र से जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक महीने सर्वोदय हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से कैंसर की ओपीडी शुरू की गई है। डा. शुचि सिंह ने बताया कि शिविर में 167 मरीजों की जांच कर उनको दवाईयां दी गई। पंकज मिश्रा ने बताया कि अगले महीने 10 अक्टूबर को कैंसर की ओपीडी पुनः की जायेगी। इस मौके पर डा. संजय वर्मा, डा. जिशान मेंहदी, डा. मानसी उपाध्याय, संतोष सिंह, पंकज सिंह, अरूण यादव, शुभम शर्मा, रेनू यादव आदि मौजूद रहे।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796
– Jaunpur Hub –