– Jaunpur Hub –
Jaunpur News: लायंस क्लब के स्थापना दिवस पर चार्टर सदस्य हुए सम्मानित
जौनपुर। लायंस क्लब मेन का 37वां स्थापना दिवस चार्टर नाइट समारोह नगर के खाना खजाना होटल में शनिवार की देर शाम आयोजित किया गया। चार्टर सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर व केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्थाध्यक्ष मदन गोपाल ने आये हुए लोगों का स्वागत किया। इस दौरान चार्टर सदस्य अरुण त्रिपाठी, सुरेश चन्द्र गुप्ता को माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित सदस्यों ने कोविड से आकस्मिक निधन पर स्वर्गीय राजेंद्र कपूर को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर डा. क्षितिज शर्मा ने कहा कि जौनपुर व आसपास क्षेत्र के लोगों को सेवा पहुंचाने के उद्देश्य से 1985 में लायन्स क्लब जौनपुर मेन की स्थापना हुई।
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –

आज यह संस्था जनपद की अग्रणी समाजसेवी संस्था के रूप में जानी जाती है। चार्टर सदस्य अरुण त्रिपाठी ने 1985 में लायंस क्लब जौनपुर के गठन के अनुभव को विस्तारपूर्वक बताया। इस दौरान चार्टर सदस्य रहे लखन श्रीवास्तव ने पुनः लायंस क्लब की सदस्यता ग्रहण की। समारोह के कार्यक्रम संयोजक डा. बीएस उपाध्याय, डा. एमएम वर्मा, डा. एनके सिन्हा, डा. अजीत कपूर, डा. विकास रस्तोगी रहे। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन, कविता वर्मा, पुष्पा श्रीवास्तव, ज्योति कपूर, ममता उपाध्याय, शर्मिला सिन्हा, गीता गुप्ता, सुधारानी, डा. संदीप मौर्य, सोमेश्वर केसरवानी, शकील अहमद, संदीप गुप्ता, शिवानंद अग्रहरी, संजय केडिया, संजय सिंघानिया, अनिल वर्मा, संदीप पाण्डेय, गोपीचंद साहू, शत्रुघ्न मौर्य, रामकुमार साहू, अनिल गुप्ता, संजीव मौर्य, सिद्धार्थ मौर्य, मनोज चतुर्वेदी, आरपी सिंह, अशोक मौर्य आदि उपस्थित रहे।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796
– Jaunpur Hub –