– Jaunpur Hub –
Jaunpur News: इवेंट आर्टिस्ट एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न
जौनपुर। नगर मियांपुर स्थित एक लॉन में रविवार को आल इंडिया इवेन्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन की बैठक पंकज श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में 50 लोगों को सदस्य बनाया गया। प्रदेश सांस्कृतिक मंत्री विनोद कुमार मिश्रा ने कहा कि टेंट, लाइट, कैटरिंग, साउंड, कलाकार, फोटोग्राफी, फ्लावर आदि व्यवसाय से जुड़े लोग कोरोना काल से बहुत परेशान हैं।
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –

कई ऐसे लोग हैं जो भूखमरी के कगार पर हैं। इस मौके पर संरक्षक धर्मपाल कन्नौजिया ने नये पदाधिकारियों को बधाई दी। बैठक में झुल्लन गौंड, लालता सोनकर, संतोष सिंह, मो. शाहिद, दिनकर जोगी, शमसिर अहमद, विजय, रामू मोदनवाल, श्यामू बिंद, भानु प्रताप, शिव कुमार, पवन कुमार, अमर, विवेक, गुड्डू दूबे, डम्पी, आकाश, आशीष, निखिल आदि उपस्थित रहे।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 991855779
– Jaunpur Hub –