Jaunpur News : सभ्यता, संस्कृति व परम्परा का नाम है भाषाः प्रो. अविनाश
सिद्दीकपुर, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं गुरुनानक कालेज स्वायत्तशासी चेन्नई के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को 7 दिवसीय आनलाइन अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के 5वें दिन सातवें तकनीकी सत्र में प्रबंध अध्ययन में शिक्षण, शोध एवं रोजगार सृजन में मातृभाषा की उपादेयता विषय पर व्याख्यान हुआ। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय के घ्संकायाध्यक्ष प्रो. अविनाश पाथर्डीकर ने कहा कि सभ्यता, संस्कृति और परंपरा का नाम ही भाषा है।
उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का उदाहरण देत हुए कहा कि हम जिस भाषा में सपने देखते है वहीं हमारी मातृभाषा है। विशिष्ट अतिथि के रूप में आकाशवाणी समाचार के राज्य प्रमुख दिलीप शुक्ला ने कहा कि माता और भाषा का कोई विकल्प नहीं हो सकता। शिक्षण संस्थाओं में भी भाषा की रूकावट दूर होनी चाहिए। अपर जिलाधिकारी लखनऊ वित्त एवं राजस्व ने डा. विपिन मिश्र ने कहा कि मातृभाषा ज्ञान अर्जन और सेवा का सबसे सफल माध्यम है। हमारी प्रशासनिक सेवा में मातृभाषा की उपयोगिता है। एक प्रशासनिक अफसर जब सेवा में आता है तो उसे उन भाषाओं से रूबरू होना पड़ता है। परीक्षाओं में भी मातृभाषा की अनिवार्यता हो तभी राष्ट्र विकास कर सकता है।
कार्यशाला डा. मनोज पांडेय और डा. डाली के संयोजकत्व में आयोजित है। संचालन मनोज पांडेय और धन्यवाद ज्ञापन डा. डाली मौर्य ने किया। इस अवसर पर प्रो. वंदना राय, प्रो. देवराज सिंह, डा. मनोज मिश्र, डा. रसिकेश, डा. सुनील कुमार, चेतना सिंह चेतरी, श्याम सुंदर उपाध्याय, नीरू ठाकुर, सपन अस्थाना, गुड़िया चौधरी, गुड़िया चौधरी, दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा से रेखा वर्मा, डा. विजय पाटिल, संदीप कुमार, सुशील कुमार आदि ने प्रतिभाग किया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
The post Jaunpur News : सभ्यता, संस्कृति व परम्परा का नाम है भाषाः प्रो. अविनाश appeared first on Tejas Today.