Jaunpur News : चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक गिरफ्तार
विपिन मौर्य एडवोकेट
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के निर्देश पर चुनाव के दृष्टिकोण अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली। बताते हैं कि कोतवाली पुलिस सुजानगंज तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी।
इसी दौरान पुलिस को सुजानगंज तिराहे पर एक संदिग्ध व्यक्ति आ रहा था और आगे पुलिस वालों की जीप को देखकर भागना लगा जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम अरविन्द कुमार उर्फ अरविन्द रावण पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी गोपालपुर थाना सुजानगंज बताया जिसके बाद पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ किया तो खुद के पास चोरी की बाइक होना बताया जिसके बाद पुलिस उक्त युवक पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
The post Jaunpur News : चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक गिरफ्तार appeared first on Tejas Today.