चेकिंग के दौरान दो वाहन चोर गिरफ्तार
अनिल कश्यप
हापुड़। जनपद के थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से विभिन्न जनपदों से चोरी की गई मोटर साइकिल, कार व कई वाहनों की चाबी एवं अवैध असलहा बरामद हुआ है।
बता दें कि हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 2 शातिर वाहन चोर आमिर पुत्र गुलाम रसूल निवासी चंदियाना वारावस्ती थाना नरसैना जनपद बुलन्दशहर व अभिषेक उर्फ मल्लू पुत्र महेन्द्र सिह निवासी गढ चौपला थाना गढमुक्तेश्वर को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से चोरी की 10 मोटरसाइकिल, सैन्ट्रो कार, विभिन्न वाहनों की 20 चाबी एवं अवैध असलहा बरामद हुआ है। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना गढमुक्तेश्वर पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
The post चेकिंग के दौरान दो वाहन चोर गिरफ्तार appeared first on Tejas Today.