Jaunpur News : लक्ष्मी नारायण वाटिका में डांडिया महोत्सव का आयोजन हुआ सम्पन्न
शाहगंज, जौनपुर। नगर स्थित लक्ष्मी नारायण वाटिका में शनिवार रात डांडिया महोत्सव का आयोजन सम्पन्न हुआ। महोत्सव में मौजूद सैकड़ों महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने जमकर गरबा रास किया और डांडिया नृत्य का आनंद लिया। निहारिका ब्यूटी सैलून की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।

कार्यक्रम निदेशक और महिला उद्यमी खुशबू जायसवाल ने बताया कि लगातार छठवें वर्ष डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में नगर के साथ साथ बाहर से आए प्रतिभागियों ने भी सहभाग किया। महोत्सव में बेस्ट पार्टिसिपेंट, बेस्ट किड्स पार्टिसिपेंट, बेस्ट ग्रुप पार्टिसिपेंट आदि वर्गों में विजेता और उपविजेताओं को पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष गीता जायसवाल ने कार्यक्रम को भव्य बताया और आयोजकों को।शुभकामना दी। कार्यक्रम का संचालन रविकांत जायसवाल और ऋतु गुप्ता ने किया।
इस दौरान आयोजन समिति से ऋषिराज जायसवाल, मोहिता जायसवाल, ईशान राम समेत चेयरमैन प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, सलमान शेख, डॉ ज्ञानचंद चित्रवंशी, जागृति चित्रवंशी, डॉ एसएल गुप्ता, अभिषेक अग्रहरि, शीतल अग्रवाल, पुष्कर जायसवाल, संतोष सोनी, बुलबुल अग्रहरि, वीरेंद्र सिंह बंटी आदि मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।