Jaunpur News : कन्या पूजन के साथ सम्पन्न हुआ नवरात्र महोत्सव
खानापट्टी के अवधूत कुटी हवन कुण्ड में भक्तों ने दी आहुति
सौरभ सिंह
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के खानापट्टी के अवधूत कुटी पर मंगलवार को कुमारी पूजन के साथ बासंतिक नवरात्र महोत्सव का समापन हुआ। कुटी के सेवक दीपराज ने बताया कि जब हम नवरात्र में कारीगरों द्वारा तैयार देवी प्रतिमाओं को विधि विधान से पण्डाल में स्थापित करते हुए प्राण प्रतिष्ठा करते हैं तथा अंतिम दिन हवन के बाद पवित्र जल में विसर्जित कर देते है तो अघोर मतानुसार इसमें हम पाप के भागीदार होते हैं प्राण प्रतिष्ठा से उस मूर्ति में जीवन स्थापित होता है।
जीव को जल समाधि देना कहीं से श्रेयष्कर नहीं है। कुटी पर मंगलवार को 11 वर्ष से कम आयु की नौ बच्चियों व एक बालक को पूजन अर्चन कर भोजन कराते हुए यथा शक्ति द्रव्य दान कर उनकी विदाई की गई। साथ ही उनके जूठन से नौ दिन ब्रत रहने वाली महिलाओं ने पारण किया। इससे पहले जनकल्याण के लिए आयोजित यज्ञ के हवन कुंड में आहुति देकर लोगों ने माता रानी से सुख समृद्धि की कामना की। प्रसाद वितरण के पश्चात भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दुष्यंत सिंह, डॉ विजय प्रकाश बाबा, ओम प्रकाश यादव, मुकेश यादव, विजय प्रताप, लालती देवी, मालती सिंह, सुषमा सिंह, नेपाल यादव, राजकुमार मौर्य, चन्द्र प्रकाश जायसवाल, राम पूजन सिंह आदि उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।