शोभायात्रा निकालकर भक्तों ने धूमधाम से किया विसर्जन
योगेश मिश्र
कोहड़ौर, प्रतापगढ़। जिले में नवसृजित नगर पंचायत कोहड़ौर क्षेत्र अंतर्गत कई स्थानों पर जगह-जगह सजाए गये भव्य पंडालों में नवरात्र भर माँ के विविध स्वरूपों का पूजन अर्चन करने के बाद गुरुवार को धूमधाम से शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां दुर्गा की विदाई की गयी। नगर पंचायत कोहड़ौर में गाजे-बाजे के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा की विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी। विसर्जन यात्रा में गूंजते भजनों से पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय होने के साथ ही श्रद्धा के रंग में रंगा नजर आया।
श्रद्धालुओं ने मां के सामने सिर झुकाकर आशीष मांगा और अगले बरस जल्दी आने की विनती की। विसर्जन के पूर्व बाजार में निकली शोभायात्रा में प्रतिमा के साथ चल रहे युवा न सिर्फ अबीर-गुलाल उड़ा खुशी जाहिर कर रहे थे बल्कि नाचते-गाते मां का जयकारा भी लगा रहे थे। गाजे-बाजे के साथ विदाई के दौरान हर उम्र के लोगों का उत्साह देखते बन रहा था।बारिश होने के बावजूद भक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी। लोग भीग रहे थे लेकिन डीजे की धुन पर थिरकते हुए माँ का जयकारा लगाते हुए भक्ति में मग्न थे। बता दें कि नगर पंचायत के कोहड़ौर बाजार, विजरा, रामापुर, माधवपुर, नई बाजार समेत क्षेत्र में लगभग दर्जनों पंडालों में माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी व नवमी को हवन करने के उपरांत भंडारे का आयोजन कर महाप्रसाद वितरित हुआ। गुरुवार को बड़ी संख्या में भक्तों द्वारा बेल्हा देवी धाम के पास सई नदी के किनारे बनाये गए तालाब व कुछ प्रतिमाओं का कांधरपुर स्थित वनसत्ती देवी घाट पर पहुंचकर विसर्जन किया गया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

The post शोभायात्रा निकालकर भक्तों ने धूमधाम से किया विसर्जन appeared first on Tejas Today.