रिफाइनरी पाइप लाइन से तेल चोरी में चिन्हित दो गैंगस्टरों की 40 लाख की
सम्पत्ति कुर्क
आरके धनगर
मथुरा। थाना छाता पुलिस ने रिफाइनरी पाइप लाइन से तेल चोरी के मामले में
चिह्नित दो गैंगस्टर की 40 लाख की सम्पत्ति को जिलाधिकारी के आदेश पर
कुर्क कर ली गई। टीम ने दो मंजिला मकान कुर्क कर नोटिस चस्पा कर दिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक छाता अशोक कुमार सिंह ने बताया कि विगत वर्ष गांव
रनवारी के जंगल से जा रही रिफाइनरी की पाइप लाइन से तेल चोरी के मामले
में नाम प्रकाश में आये थे। गिरोह बनाकर तेल चोरी करने के मामले में
बृजभूषण और आनंद निवासीगण गांव रनवारी, छाता का नाम भी शामिल है।
इनके खिलाफ पिछले साल गैंगस्टर की कार्रवाई की गयी। जिलाधिकारी के आदेश पर
शुक्रवार को एसडीएम श्वेता, सीओ छाता के अलावा उपनिरीक्षक सोहनवीर
तेवतिया आदि पुलिस टीम के साथ गांव में गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के
तहत आरोपी की चिह्नित की गयी सम्पत्ति में गांव स्थित 77 वर्ग मीटर में
बना दो मंजिल पक्का मकान को कुर्क किया गया है। इसकी अनुमानित कीमत करीब
40 लाख रुपये है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

The post रिफाइनरी पाइप लाइन से तेल चोरी में चिन्हित दो गैंगस्टरों की 40 लाख की appeared first on Tejas Today.