फर्जी पत्रकारों की बाढ़ को लेकर प्रशासन से वार्ता करने पर हुई चर्चा
फर्जी पत्रकारों की बाढ़ को लेकर प्रशासन से वार्ता करने पर हुई चर्चा
जौनपुर। स्थानीय कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पत्रकार भवन में जौनपुर प्रेस क्लब की बैठक जिलाध्यक्ष कपिलदेव मौर्य की अध्यक्षता में हुई जहां उपस्थित सदस्यों ने संगठन की मजबूती, नये साल के सदस्यता अभियान सहित पत्रकारिता को बदनाम करने वाले फर्जी तत्वों को लेकर चर्चा हुई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि जौनपुर प्रेस क्लब एक परिवार है। परिवार के किसी भी सदस्य को कहीं भी प्रशासनिक अथवा किसी भी स्तर से कोई समस्या आती है तो वह बिना किसी हिचक के जिला कमेटी के समक्ष रख सकता है। जरूरत के अनुसार उसके सहयोग में जिला कमेटी के सभी पदाधिकारी एकजुट होकर सहयोग करेंगे। उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने के लिये सुझाव देते हुये साथियों से अपील किया कि एक मत होकर अपनी ताकत को मजबूत बनायें। इसके अलावा पत्रकार साथियों द्वारा फर्जी पत्रकारों द्वारा पत्रकारिता की छवि धूमिल किये जाने के मुद्दे पर श्री मौर्य ने कहा कि निश्चित रूप से जिला प्रशासन के समक्ष इस मुद्दे को उठाया जायेगा, ताकि पत्रकार की गरिमा को किसी भी स्तर पर ठेस न पहुंच सके। जिला कमेटी अपने सभी साथियों के साथ खड़ी है। प्रेस क्लब का काम जोड़ना है, न कि तोड़ना। जिलाध्यक्ष के प्रस्ताव पर सभी सदस्यों ने एक मत से सहमति देते हुये स्क्रीनिंग कमेटी बनाया जिसका नेतृत्व महामंत्री शम्भूनाथ सिंह को देते हुये उसके सदस्य के रूप में विरेन्द्र प्रताप सिंह, महर्षि सेठ, डा. ब्रजेश यदुवंशी, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव एवं आशीष पाण्डेय को नामित किया गया। इनके द्वारा सभी तहसील कमेटियों की कार्य पद्धति, सदस्यों के चयन आदि के बाबत जांच रिपोर्ट अध्यक्ष को प्रस्तुत किया जायेगा। यह कमेटी तहसील की निष्क्रिय कमेटी को सक्रिय करने और तहसीलों में बैठक कराते हुये पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा करते हुये सहयोग करने का काम करेगी। इसके अलावा आगामी वर्ष के लिये सदस्यता अभियान चलाकर दिसम्बर तक सभी सदस्यों का सदस्यता शुल्क जमा कराने का निर्णय लिया गया, ताकि जनवरी में सभी साथियों को जौनपुर प्रेस क्लब का परिचय पत्र प्रदान किया जा सके। इसके अलावा जनवरी में प्रेस क्लब का एक कार्यक्रम कराये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में रूचि न लेने वाले सदस्यों स्पष्टीकरण मांगने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में केदारनाथ सिंह, डा. ब्रजेश यदुवंशी, राकेशकान्त पाण्डेय, महर्षि सेठ, राजदेव यादव, लक्ष्मी नारायण यादव, आशीष पाण्डेय, दीपक सिंह, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव आदि ने विचार रखते हुये संगठन को मजबूत बनाये रखने का सुझाव दिया। इस अवसर पर डा. लल्लन मौर्य, अवधेश तिवारी, विक्रांत सिंह, सरस सिंह, कमलेश मौर्य, कौशल पाण्डेय, शशिकांत मौर्य, जुबेर अहमद, सुजीत वर्मा, श्रमित उपाध्याय, शिव प्रकाश यादव, सुनील मिश्रा, आलोक सिंह, सादिक, श्रीप्रकाश वर्मा, आसिफ खान, अरूण श्रीवास्तव, वीरेन्द्र पाण्डेय सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महामंत्री शम्भूनाथ सिंह ने किया।