बेकाबू कैंटर ने ली चाचा-भतीजे की जान
आरके धनगर
मथुरा। थाना हाईवे क्षेत्र में आगरा दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार दोपहर बेकाबू कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार मथुरा के गणेशरा गांव के रहने वाले 35 वर्षीय राजीव सिंह बाइक से नरहौली चौराहा से शनिवार पूर्वान्ह गोवर्धन चौराहा की तरफ जा रहे थे। राजू के साथ उनका 8 साल का भतीजा चिराग चौधरी भी था। इसी दौरान राजू को ममेरा भाई 35 वर्षीय रत्नेश भी मिल गया। तीनों एक ही बाइक से जा रहे थे।
जैसे थाना हाईवे क्षेत्र में जय गुरुदेव के समीप पहुंचे, पीछे से आ रहे बेकाबू कैंटर ने टक्कर मार दी। हादसे में राजीव सिंह (35) निवासी चंद्रपुरी, हाईवे एवं चिराग चौधरी (8) निवासी गणेशरा, हाईवे की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि रत्नेश चौधरी (35) निवासी गणेशरा हाईवे घायल हो गया। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर विरोध किया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक आपस में चाचा भतीजे बताए जा रहे हैं। दोनों दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। कैंटर को पकड़कर थाने में खड़ा कर दिया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

The post बेकाबू कैंटर ने ली चाचा-भतीजे की जान appeared first on Tejas Today.