कौन है शुएब जो सोहन पपड़ी के नाम करता जनता की जान के साथ खिलवाड़
सोहन पपड़ी पर आखिर क्यों मेहरबान है खाद्य निरीक्षक सवाल
विशाल रस्तोगी
लहरपुर, सीतापुर। आखिर यह शुऐब है कौन जो सोहन पपड़ी के नाम पर जनता की जान और स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। अगर कोई व्यक्ति ऐसा कार्य कर रहा है तो विभागीय अधिकारी आंख औन कान मूंदकर क्यो बैठे है? वह कोई ठोस कार्यवाही क्यो नही कर पा रहे है। क्या यह पपड़ी कारेबारी को विभागीय अधिकारियों ने लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने की छूट दे दी है अगर नही तो उसके विरूद्ध कार्यवाही क्यो नही की जा रही है।
गौरतलब हो कि नगर के मोहल्ला बदायूं टोला में बनाई जा रही केमिकल युक्त सोहन पपड़ी एक बार फिर सुर्खियों में देखी जाने लगी है बताया जाता है शुएब पपड़ी वाले के नाम से मशहूर फैक्ट्री में जहां घटिया किस्म के केमिकल से पपड़ी निर्मित की जाती है तो वही शुएब अपने इस धंधे को दो नम्बर में चलाता हुआ कई वर्षों से चला आ रहा है यहां तक कार्यवाही के बाद भी पुनः पपड़ी के धंधे का संचालन करने लगा जिसमे खाद्य निरीक्षक की मेहरबानी कही गयी एक ओर जहां दीपावली पर्व नजदीक आ गया है तो लोगो को घटिया केमिकल युक्त सोहन पपड़ी की चिंता सताने लगी है कि कही ये पपड़ी लोगो के लिए काल न बन जाये अब सुर्खियों में आने के बाद सोहन पपड़ी निर्माता शुएब पर क्या विभागीय अधिकारियों की कोई कार्यवाही देखने को मिलेगी या फिर मामले को दबाने का प्रयास किया जाएगा यह बात इस लिए कही जा रही है कि खाद्य निरीक्षक के द्वारा कही पर भी कस्बे में काफी समय से कोई कार्यवाही नही देखी गयी है
जबकि यदि नगर लहरपुर की बात की जाए तो पर्व आते ही व्यपारियो के कमाई का जरिया खुल जाता है तो वही दुकानदार मिठाई के भाव डिब्बा भी तौलने लगते है परंतु विभागीय अधिकारियों की मौन गाथा उनके लिए वरदान बन जाती है खैर फिलहाल शुएब की सोहन पपड़ी का इस दीपावली पर क्या कमाल रहता है ये देखने वली बात होगी या फिर त्योहार से पहले विभागीय अधिकारी खाद्य निरीक्षक शुएब सोहन पपड़ी वाले के खिलाफ हरकत में आएंगे फिलहाल समय का इंतजार है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

The post कौन है शुएब जो सोहन पपड़ी के नाम करता जनता की जान के साथ खिलवाड़ appeared first on Tejas Today.