JAUNPUR NEWS : निबन्ध प्रतियोगिता “जल है तो कल है” का हुआ आयोजन
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के लिये छात्रा ने मारी बाजी
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के लहंगपुर ग्राम स्थित प्रकाश ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल में शुक्रवार के दिन निबंध प्रतियोगिता “जल है तो कल है” का आयोजन हुआ। इसमें स्कूल के अलग-अलग कक्षाओं के तमाम छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रिया सिंह व अंजली सिंह को संयुक्त रूप से प्रथम विजेता घोषित किया गया। वहीं साहिल कुमार को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ, तृतीय स्थान पर ग्रेसी प्रजापति रही। निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभागियों एवं विजेताओं को विद्यालय प्रबंधक मनोज गिरि ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस दौरान विद्यालय प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने सभी प्रतिभागियों सहित तीनों विजेताओं के उज्जवल भविष्य की कामना किये। हर व्यक्ति को जल संचय में सहयोग करना चाहिए, क्योंकि सब के प्रयास के द्वारा ही यह योजना सफल हो सकती है। जल का उपयोग जितना आवश्यक हो उतना ही करना चाहिए व्यर्थ में इसे नहीं बहाना चाहिए, क्योंकि लगातार जलस्तर गिर रहा है, इसलिए हमें इसके बारे में गहन चिंतन करना चाहिए और जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जल के महत्व बताकर उन्हें इसके प्रति सजग करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय की समस्त कर्मचारीगणों को अध्यापक मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
The post JAUNPUR NEWS : निबन्ध प्रतियोगिता “जल है तो कल है” का हुआ आयोजन appeared first on Tejas Today.